Date: 04/11/2021 08:15 दीपावली की दीप्तमान प्रात:
“जीवन का सार और आनंद की कुंजी”
1. इस जगत् में प्रत्येक मनुष्य, वह जो कुछ भी कर रहा हो, जाने-अनजाने वह केवल अपने अंतर में स्थित भगवान् को ही ढूँढ रहा है।
2. और जब तक हम अपने अंतर में स्थित भगवान् को नहीं पा लेते हमें स्थायी विश्राम और आनंद नहीं मिल सकता।
3. संभव है कि हम इस सत्य से अनजान और कामनाओं वश अहम द्वारा पोषित किसी मार्ग पर चलते हुए हम एक लंबे समय तक सफलताओं और सु:खों को भोगते रहें परन्तु यह सौभाग्य हमसे कब छीन लिया जाएगा कोई नहीं कह सकता| प्रकृति में गोपित भागवत शक्ति जब हमारा मार्ग बदलना चाहेगी, बदल देगी।
4. वैसे
भी हम जिस किसी (वस्तु अथवा मनुष्य) के पीछे भी भाग रहे हैं वह आज नहीं तो कल हम
से छीन ही ली जाएगी - हमारा धन, मान-सम्मान, हमारे संबंध, इत्यादि सभी कुछ एक दिन छूट
जाएंगे।
5. जीवन
का एक और कटु सत्य है कि - इस दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो हमें देख रहा है| हम
जो कुछ भी कर रहे हैं वह सब अपने भ्रम के कारण कर रहे हैं - किसी को हमारी
आवश्यकता नहीं है। हम व्यर्थ ही अपने लिए एक अजीबो-गरीब लक्ष्य बनाकर सारा जीवन
उसके पीछे भागते रहते हैं और कभी सु:ख और कभी दु:खी भोगते हैं।
6. यदि हम
चाहें तो अंतर स्थित भगवान को ढूंढने के लिए एक सीधा मार्ग भी अपना सकते हैं – यह आवश्यक
नहीं कि हम इधर-उधर भटकते रहें और एक लम्बे और संघर्षपूर्ण मार्ग से होते हुए उसकी
ओर बढ़ें | वह मार्ग है मानव-जाति के विकास के लिए कार्य करना, अर्थात् मनुष्य-जाति
में स्थित भगवान् की अराधना करना | यही एक ऐसा मार्ग है जो सबसे सरल, सबसे सुगम जो हमें सबसे शीघ्र अपने लक्ष्य की ओर ले जा सकता है और साथ ही हमें असीमित, और अद्वितीय आनंद देता है| (ध्यान दें - मैंने मनुष्य के कष्टों में उसकी सहायता के लिए नहीं कह रहा हूँ | मैं उसके विकास के लिए कह रहा हूँ, उसके अध्यात्मिक विकास के लिए, अर्थात् उसे उसके सत्य को जानने में और उस सत्य को अभिव्यक्त करने में उसकी सहायता करने के लिए कह रहा हूँ | एक ऐसे जीवन की व्यवस्था के लिए कह रहा हूँ जो इस वासुदेव: सर्वं इति (गीता ७/१९, 7/19) के सत्य पर आधारित हो )
7. यदि हम
स्व प्रेरणा से मानवमात्र की सेवा के मार्ग पर चलते हुए भगवान् की और बढेंगे तो न
केवल भगवान् सदा हमारे साथ रहेंगे अपितु वे हमें निरंतर अपनी बाहों में लिए रहेंगे
– योगक्षेमं वहाम्यहम् (गीता 9/22) |
8. अन्यथा
प्रकृति और नियति तो हमें अपनी गति से भगवान् की ओर ले ही जा रही है | चुनाव हमें
करना है – हम अहंकार
के मार्ग पर बढ़ेंगे अथवा प्रेम के |
Note: You may follow this blog by sharing your email at top-right corner for auto-notification.
True sir, 🙏
ReplyDeleteThanks, Sunil! You may follow my blog by sharing your email at top-right corner. Then you will get auto-notification, whenever I post a new write-up. Please also see the other write-ups on this blog.
Deleteमेरी समझ से हमें दायरा मानव कल्याण से विस्तृत कर समस्त जगत के कल्याण का करना होगा। सभी संजीव व निर्जीव आपस में जुड़े हैं।
Deleteमैं आपसे सहमत हूं! मैंने इसके बारे में विस्तार से नहीं लिखा क्योंकि मैं लेख को संक्षिप्त (छोटा) रखना चाहता था। (परन्तु ध्यान दें - मैंने मनुष्य के कष्टों में उसकी सहायता के लिए नहीं कह रहा हूँ | मैं उसके विकास के लिए कह रहा हूँ, उसके अध्यात्मिक विकास के लिए, अर्थात् उसे उसके सत्य को जानने में और उस सत्य को अभिव्यक्त करने में उसकी सहायता करने के लिए कह रहा हूँ | एक ऐसे जीवन की व्यवस्था के लिए कह रहा हूँ जो इस वासुदेव: सर्वं इति (गीता ७/१९, 7/19) के सत्य पर आधारित हो)
DeleteVery true.
ReplyDeleteThanks! 1) Not able to recognize you. Please introduce yourself. You may write to me on my email.
Delete2) You may follow my blog by sharing your email at top-right corner. Then you will get auto-notification, whenever I post a new write-up. Please also see the other write-ups on this blog.
अति सुन्दर
ReplyDeleteThanks! 1) Not able to recognize you by your name. You may write to me on my email.
Delete2) You may follow my blog by sharing your email at top-right corner. Then you will get auto-notification, whenever I post a new write-up. Please also see the other write-ups on this blog.