Saturday, 27 January 2018

The Importance of Studying India's Great Past - Swami Vivekananda

"Those whose only aim is to barter the energies of life for gold, or name, or any other enjoyment; those to whom the tramp of embattled cohorts is the only manifestation of power; those to whom the enjoyments of the senses are the only bliss that life can give — to these, India will ever appear as an immense desert whose every blast is deadly to the development of life, as it is known by them.

But to those whose thirst for life has been quenched for ever by drinking from the stream of immortality that flows from far away beyond the world of the senses, whose souls have cast away — as a serpent its slough — the threefold bandages of lust, gold, and fame, who, from their height of calmness, look with love and compassion upon the petty quarrels and jealousies and fights for little gilded puff-balls, filled with dust, called "enjoyment" by those under a sense-bondage; to those whose accumulated force of past good deeds has caused the scales of ignorance to fall off from their eyes, making them see through the vanity of name and formto such wheresoever they be, India, the motherland and eternal mine of spirituality, stands transfigured, a beacon of hope to everyone in search of Him who is the only real Existence in a universe of vanishing shadows.

The majority of mankind can only understand power when it is presented to them in a concrete form, fitted to their perceptions. To them, the rush and excitement of war, with its power and spell, is something very tangible, and any manifestation of life that does not come like a whirlwind, bearing down everything before it, is to them as death. And India, for centuries at the feet of foreign conquerors, without any idea or hope of resistance, without the least solidarity among its masses, without the least idea of patriotism, must needs appear to such, as a land of rotten bones, a lifeless putrescent mass.

It is said — the fittest alone survive. How is it, then, that this most unfitted of all races, according to commonly accepted ideas, could bear the most awful misfortunes that ever befall a race, and yet not show the least signs of decay? How is it that, while the multiplying powers of the so-called vigorous and active races are dwindling every day, the immoral (?) Hindu shows a power of increase beyond them all? Great laurels are due, no doubt, to those who can deluge the world with blood at a moment's notice; great indeed is the glory of those who, to keep up a population of a few millions in plenty, have to starve half the population of the earth, but is no credit due to those who can keep hundreds of millions in peace and plenty, without snatching the bread from the mouth of anyone else? Is there no power displayed in bringing up and guiding the destinies of countless millions of human beings, through hundreds of centuries, without the least violence to others?

The mythologists of all ancient races supply us with fables of heroes whose life was concentrated in a certain small portion of their bodies, and until that was touched they remained invulnerable. It seems as if each nation also has such a peculiar centre of life, and so long as that remains untouched, no amount of misery and misfortune can destroy it.

In religion lies the vitality of India,
and so long as the Hindu race do not forget the great inheritance of their forefathers, there is no power on earth to destroy them.

Nowadays everybody blames those who constantly look back to their past. It is said that so much looking back to the past is the cause of all India's woes. To me, on the contrary, it seems that the opposite is true. So long as they forgot the past, the Hindu nation remained in a state of stupor; and as soon as they have begun to look into their past, there is on every side a fresh manifestation of life. It is out of this past that the future has to be moulded; this past will become the future.


The more, therefore, the Hindus study the past, the more glorious will be their future, and whoever tries to bring the past to the door of everyone, is a great benefactor to his nation. The degeneration of India came not because the laws and customs of the ancients were bad, but because they were not allowed to be carried to their legitimate conclusions." 

(Excerpt from a letter written by Swami Vivekananda to Maharaja of Khetri, 1895. CWSV, Vol 4, pp 322-24, Mayawati Memorial Edition.)

Wednesday, 24 January 2018

Padmavati - Has Supreme Court Erred

पद्मावती - क्या हमारे न्यायलय ने कोई भूल तो नहीं कर दी ?

यह कौन सा न्याय है जिसमें मानवीय मूल्यों, आदर्शों और प्रेरणा स्त्रोतों की कोई गणना नहीं है | जिसमें इतिहास का कोई महत्व नहीं है | जिसमें हमारी अस्मिता का भी कोई महत्त्व नहीं है | ऐसा लगता है भौतिक्तावाद की आंधी में हमारा न्याय भी दिक्भ्रमित हो गया है ? 

1) क्या एक व्यक्ति की सनक और पैसों की भूख को अभिव्यक्ति की आजादी का नाम देकर लाखों लोगों की आस्था का वध न्यायसंगत होगा ?

2) क्या पद्मावत का प्रदर्शन कुछ और दिन नहीं रोका जा सकता था ? ऐसा करने से किसको हानि होती ? क्या यह  न्यायालय का अहम् तो नही है ? अहम् से हमारा विवेक खो जाता है और तब हम सही निर्णय करने की स्थिति  में नहीं रहते |

3) क्या कानून और व्यवस्था के सन्दर्भ में राज्य सरकारों की सम्मति की भी आवश्यकता नहीं है ? कहीं यह कार्यपालिक के कार्य में दखल नहीं है ?

न्यायलय के प्रति सम्मान केवल संविधान से नही पैदा किया जा सकता | यह उसे अपने कार्य से अर्जित करना होगा | 

न्यायलय को न्याय की अवधारणा पर एक बार पुन: विचार करना होगा |

Rani Padmavati - A Glorious History as recorded in our folklores

रानी पद्मावती - इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ, हमारी लोककथाओं से 


दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल के दौरान मेवाड़ एक शक्तिशाली राजपूत राज्य था । मेवाड़ के राजा थे राणा रतन सिंह । चित्तौड़ का किला मेवाड़ का रक्षा कवच था । 700 एकड़ जमीन में फैला यह किला समय के प्रहारों के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहा है |

रानी पद्मावती मनोहरगढ़ के राजा सम्मान सिंह जी पंवार की बेटी थी । राजा सम्मान सिंह ने अपनी बेटी के लिए एक स्वयम्वर की व्यवस्था की । राणा रतन सिंह ने मलखान सिंह (एक छोटे से पड़ोसी राज्य के राजा) को हराने के बाद पद्मावती से विवाह किया ।

अलाउद्दीन खिलजी ने अपने ससुर और चाचा जलालउद्दीन खिलजी की हत्या करने के बाद अपने आप को दिल्ली का सुल्तान घोषित कर दिया था। उसने रानी पद्मावती के सौन्दर्य के बारे में बहुत कुछ सुन रखा था । वह रानी को हर हाल में पाना चाहता था । जनवरी 1303 में अलाउद्दीन खिलजी ने एक विशाल सेना के साथ चित्तौड़ पर चढ़ाई कर दी । किले की मजबूत रक्षा व्यवस्था देखकर वह बहुत निराश हुआ ।

खिलजी की सेना की ताकत देखकर राणा रतन सिंह लड़ाई से बचने के उपाय सोचने लगे । तब अलाउद्दीन खिलजी ने राजा को एक सन्देश भेजा कि वह अपनी सेना के साथ दिल्ली लौट जाएंगे यदि राणा रानी पद्मावती की एक झलक की अनुमति दे दें |

पद्मावती इसके लिए एक शर्त पर सहमत हो गई कि खिलजी केवल एक आईने में उनका प्रतिबिम्ब देख सकता है । अलाउद्दीन खिलजी भी सहमत हो गया और वह अपने विश्वस्त जनरलों के साथ रानी को देखने आया । आईने में पद्मावती का प्रतिबिंब देखकर खिलजी हक्का-बक्का रह गया । जितना सुना था रानी पद्मावती उससे भी कहीं अधिक सुन्दर थीं । अब रानी को अपनाने की उसकी इच्छा उसमें और अधिक मजबूत हो गई ।

शर्त के अनुसार अलाउद्दीन खिलजी अपने शिविर की ओर रवाना हो गया । रतन सिंह खिलजी को किले के फाटक तक छोड़ने गए । फाटक पहुंचते ही खिलजी ने छल से रतन सिंह को बंधक बनाकर अपने शिविर ले गया और उन्हें कैद कर लिया | अब उसने चित्तौड़ किले में सन्देश भेज राजा के बदले रानी पद्मावती की मांग की ।

बुद्धिमत्ता पद्मावती ने एक योजना तैयार की । उसने खिलजी के पास एक दूत भेजा और कहा कि वह पालकी में अपनी सहेलीयों और नौकरानियों के साथ सुबह तक शिविर पहुँच जायेंगी । अगले दिन सुबह रानी ने सेना के दो प्रमुख जनरल ‘गोरा’ और ‘बादल’ के साथ कई सैनिकों को खिलजी के शिविर जाने के लिए तैयार किया । एक पालकी में गोरा खुद बैठ गए । हथियार सहित महिलाओं के वेश में कुछ सैनिक पालकीओं में बैठ गए और बाकी 200 सैनिक पालकीओं के वाहकों की भूमिका में खिलजी के शिविर की ओर चल दिए | शिविर में पहुंचते ही 80 साल के गोरा ने रतन सिंह के टेंट में जाकर उन्हें घोड़े पे बैठने को कहा और चित्तौडगढ़ किले की ओर जाने को कहा । एक तरफ राणा किले की ओर निकले और दूसरी तरफ राणा के सैनिकों ने खिलजी की सेना पर हमला बोल दिया । गोरा खिलजी के तम्बू तक पहुंचा और खिलजी को मारने ही वाला था पर सुल्तान अपनी उपपत्नी के पीछे छिप गया । भारत के योद्धा महिलाओं को नहीं मारते, इसलिए गोरा ने उस महिला पर वार नहीं किया और खिलजी बच गया |

इस मुठभेड में दोनों पक्ष के कई सैनिक मारे गये और राणा रतन सिंह को मुक्त कर लिया गया । खिलजी के सैनिकों से युद्ध करते हुए ‘गोरा’ और ‘बादल’ वीरगति को प्राप्त हुए । और राणा रतन सिंह चित्तौड़ के किले में सुरक्षित पहुँच गए |

इस पर क्रोधित अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ किले को चारों ओर से घेर लिया | राणा रतन सिंह अपने सैनिकों को किले के सभी फाटक बंद रखने का आदेश दिया । खिलजी के सैनिक चित्तौड़ किला की मजबूत दीवारों को नहीं तोड़ पाए । यह सिलसिला आठ महीने तक चला (जनवरी से अगस्त तक) । किले में संग्रहित खाद्य वस्तुएं समाप्त होने लगीं | 26 अगस्त, 1303, को रतन सिंह ने अपनी सेना के साथ केसरी पगड़ी धारण करते हुए दुश्मनों के खिलाफ आत्मघाती हमला कर दिया । लड़ाई में रतन सिंह सहित सारे सैनिक मारे गए ।

राणा की मृत्यु का समाचार पाकर, पद्मावती ने किले के अन्दर एक विशाल चिता बनाई और रानी पद्मावती और उनके साथी ने क्रूर दुश्मन के हाथों अपने सम्मान को बचाने के लिए चिता में कूद गये ।

खिलजी और उनके सैनिक जब किले के अन्दर आये, तो उन्हे केवल राजपूत महिलाओं की राख ही मिली |

पद्मावती और उनके साथियों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए हमारी श्रद्धांजलि ! गोरा और बादल की वीरता को नमन ।

( चित्तौड़गढ़ किले में रानी पद्मनी के महल के दक्षिण में दो गुम्बद के आकार के महल आज भी हैं जिन्हें 
गोरा-बादल के महल के नाम से जाना जाता है । )

आशा है कि फिल्म पदमावत में  रानी पद्मावती और उन 1600 राजपूतनियों, जिन्होंने अपने और देश के सम्मान की रक्षा करते हुए जौहर किया और गोरा और बादल की वीरता और स्वामिभक्ति के साथ न्याय किया होगा |

(Received on WhatsApp, Author unknown,  Edited) 

Also refer to: https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AA%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%80


Monday, 22 January 2018

Rani Padmavati to Padmavat - I am hurt !

रानी पद्मावती से पद्मावत – मैं आहत हूँ !


पद्मावती कोई कपोल-कल्पना नहीं है, एक उपन्यास की निर्जीव पात्र नहीं है जिस पर कोई कुछ भी लिख दे या कह दे | पद्मावती हमारे इतिहास का एक गौरवमयी पृष्ठ है,  भारत का आदर्श है, उसके त्याग और साहस की पराकाष्ठा है, हमारी प्रेरणा का स्त्रोत है !

पद्मावती हमारी पूर्वज हैं, हमारी माता हैं, हमारा आदर्श हैं, हमारी शक्ति का स्त्रोत हैं |

कोई भी व्यक्ति केवल देह नहीं होता, वह एक आदर्श होता है, एक विचार होता है, जिसे वह अपने जीवन से व्यक्त करता है | व्यक्ति की देह नश्वर है, परन्तु उसका आदर्श और उसके विचार उसकी मृत्यु के पश्चात् भी जीवित रहते हैं इसी कारण उसके जाने के बाद भी हम उसे स्मरण करते हैं | और यदि किसी व्यक्ति का आदर्श उसके समाज के लिए गर्व का विषय हो तो समाज उसे अंगीकार कर लेता है, वह चिरजीवी हो जाता है | फिर हर वर्ष हम उसकी जयंती मनाते है | पद्मावती केवल एक देह नहीं जो मिट्टी में विलीन हो चुकी है, वह एक आदर्श है जो आज भी जीवत है, क्योंकि उसके आदर्श में समाज आज भी अपना आदर्श देखता है |

खिलजी के कारण पद्मावती और उनकी सहयोगी वीरान्गनाओं ने जब जौहर किया तब केवल उनके शरीर का अन्त हुआ था पर परन्तु उस जौहर-अग्नि से जिस आदर्श ने जन्म लिया वह सदा के लिए अमर हो गया | आज उस इतिहास को पलट कर अथवा उसका उपहास कर भंसाली ने खिलजी से भी अति गंभीर अपराध किया है | खिलजी ने पद्मावती का केवल शरीर छीना था परन्तु भंसाली उनके आदर्श की ह्त्या कर रहा है |

और यह केवल पद्मावती के आदर्श, और उसके विचार की ह्त्या नहीं है यह हमारे आदर्शों की ह्त्या है | यह हमारी माँ का अपमान हैं, हम इसे कैसे सह सकते हैं | यह हमारे देश का अपमान है | यह हमारी अस्मिता की ह्त्या है | यह हमारी संस्कृति और हमारी प्रेरणा की ह्त्या है, जिसका मूल्य हमारे प्राणों से कई गुना अधिक है | यह घोर अपराध हम सबके वध से भी कहीं अधिक गंभीर है | हम यह नहीं सह सकते, चाहे इसके लिए हमें अपनी आहूति ही क्यों न देनी पड़े |

यह कौन सा न्याय है जिसमें मानवीय मूल्यों, आदर्शों और प्रेरणा स्त्रोतों की कोई गणना नहीं है | जिसमें इतिहास का कोई महत्व नहीं है | जिसमें हमारी अस्मिता का भी कोई महत्त्व नहीं है | ऐसा लगता है भौतिक्तावाद की आंधी में हमारा न्याय भी दिक्भ्रमित हो गया है ? क्या एक व्यक्ति की सनक और पैसों की भूख को अभिव्यक्ति की आजादी का नाम देकर लाखों लोगों की आस्था का वध न्यायसंगत होगा? आज न्यायलय को अपने न्याय की अवधारण पर एक बार पुन: विचार करना होगा |

एक तर्क और दिया जा रहा है कि चलचित्र में जो कुछ भी है भी वह शोध पर आधारित है | यह भी कितना खोखला आधार है |
1)  इतिहास को कभी सिद्ध नहीं किया जा सकता, क्योंकि समय के साथ उसके प्रमाण समाप्त हो जाते हैं |

2)  इतिहास लिखने वाला सदा अपनी भावनाओं और श्रद्धा से उसे रंग देता है | उदाहरण के लिए महाराणा प्रताप और अकबर के हल्दी-घाटी के युद्ध में एक वर्ग यह मानता है कि महाराणा की विजय हुई थी, दूसरा यह कि अकबर की विजय हुई थी और एक तीसरा वर्ग भी है जो कहता है कि युद्ध अनिर्णीत रहा | यह तीनों ही निष्कर्ष अपनी जगह हैं और सत्य कभी उजागर नहीं होगा |

3)  श्रीकृष्ण से सम्बंधित द्वारिका, मथुरा, वृन्दावन, कुरुक्षेत्र, महाभारत और गीता इत्यादि आज भी विद्यमान हैं परन्तु फिर भी एक वर्ग है जो श्रीकृष्ण को केवल कवि की कल्पना मानता है |

4)  श्रीराम से सम्बंधित अयोध्या, चित्रकूट, लंका, रामसेतू, रमायण इत्यादि आज भी विद्यमान हैं परन्तु फिर भी एक वर्ग है जो इन्हें श्रीराम को भी कवि की कल्पना मानता है |

5)  राम-सेतू को जिसे प्राकृतिक संरचना मान कर नकारा जा रहा था आज नासा ने उसे मानवीय कृति घोषित कर दिया है | तो क्या कुछ वर्ष पूर्व जो लोग श्रीराम को कवि की कल्पना मानते थे, उनके विचार बदल गए ? ऐसा नहीं है क्योंकि वह कोई और तर्क ढूँढ़ लेंगे, उस निष्कर्ष को सिद्ध करने के लिए जिसे वह पाहिले ही मान चुके हैं | तर्कों से कुछ सिद्ध नहीं होता वह केवल अपने मन के द्वन्द को शान्त करने का उपाय है | जिसे जो ठीक लगता है उसी के अनुरूप तर्क चुन लेता है | 


भारत का इतिहास अति प्राचीन है | तब आज जैसे पन्ने नहीं होते थे और न ही इतिहास को ज्यों का त्यों रखने की तकनीकी थी | तब भारत में इतिहास काव्यों में और लोक-कथाओं में संजो कर रखा जाता था | इन कथाओं के अलग अलग रचयिता अलग-अलग प्रकार से इतिहास को कहते थे | पश्चिम देशों के विपरीत भारत इतिहास की घटनाओं और उनके विवरण को नहीं अपितु उसकी भावनाओं, आदर्शों और संदेशों को संजो कर रखता था | जो न केवल समाज के मोरंजन का साधन था अपितु उसके जीवन में अभीष्ट आदर्शों का निर्माण करता था और उसमें एकता का भाव पैदा करता था | उदाहरण के लिए रामचरितमानस न केवल जन-जन का मनोरंजन करती है उनमें उच्च आदर्शों का भी सृजन करती है | 

इतिहास के इस उद्देश्य को समझ कर आज के काल में भी इतिहास को एक दूसरे रूप में लिखा जा सकता है | परन्तु यदि उसकी मूल भावना को आहत अथवा नष्ट किया जाता है तो उसे स्वीकार नही किया जाना चाहिए | उदाहरण के लिए महाराणा प्रताप और अकबर के युद्ध से कोई यह निष्कर्ष निकालने का प्रयास करे की महाराणा युद्ध से घबरा कर मैदान छोड़ कर भाग गए, तो यह कभी स्वीकार नहीं हो सकता | यह महराणा प्रताप और देश का अपमान होगा | इसलिए जब तक अकाट्य प्रमाण न हों इतिहास से छेड़-छाड़ नहीं होनी चाहिए | और यदि हमें किसी प्रकरण की पुनर्कल्पना ही करनी है तो वह इस प्रकार की जाए कि उसके आदशों की ह्त्या अथवा अपमान न हो; और उसे और अधिक उन्नत आदर्शों से महिमा मंडित किया जाए | जिससे वह समाज को एक न केवल दिशा दे सके अपितु उसके उत्थान में भी सहायक हो |  

कुछ प्रश्न भंसाली जी पर भी उठते हैं –
1) क्या भंसाली अपनी माता, बहिन अथवा अपने पूर्वजों पर किसी भी प्रकार की फिल्म बनाने की अनुमति देंगे ?

2) क्या उनके पास और कोई कहानी नहीं हैं जो वह इतिहास को दूषित करना चाहते हैं ?

3) क्या उनमें यह सामर्थ्य नहीं कि वह विवाद खड़ा किए बिना अपनी फिल्म दर्शकों को बेच सकें ?

4) क्या उनके लिए धन के सामने आदर्शों, मान-अपमान, प्रेरणाओं का कोई अर्थ नहीं है ?

5) क्या वे इतने अक्षम और निर्धन हैं कि देश की संकृति को बेच कर धन कमाना चाह रहे हैं ?

6) क्या एक व्यापारी इतना गिर गया है कि वह पैसे के लिए देश का इतिहास बेच रहा है ?


किसी एक व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर यह अधिकार कौन देता है कि वह देश के आदर्शों का अपमान करे, वह भी कुछ चाँद रुपयों के लिए |   

क्या यह संभव है कि
1) भंसाली जी को इस फिल्म की लागत दे कर उनसे इस फिल्म को खरीद लिया जाए और फिर उसे प्रदर्शन से रोक लिया जाए?

2) या फिर राष्ट्रपति के समक्ष इसे रोकने का आवेदन किया जाए?

3) या फिर माननीय न्यायलय, सेंसर-बोर्ड और कुछ प्रबुद्ध लोग उसे देख कर देश को यह विश्वास दिलाएं कि यह फिल्म देश के आदर्शों को आहत नहीं करती ? क्यों नहीं न्यायलय कुछ दिन और रुक सकता | यदि सभी पक्षों को सुन लिया जाए और उसमें कुछ माह लग भी जाएं तो भंसाली जी की क्या हानि हो जाएगी | क्या यह मामला केवल किसी के व्यापार का है, व्यापार में लाभ-हानि का है ? यह प्रकरण इतना छोटा नहीं है जितना इसे आंका जा रहा है, यह देश के सम्मान का विषय है|


मैं आहत हूँ | देश की रक्षा का अर्थ केवल उसकी सीमाओं की रक्षा ही नहीं है जिसके लिए हर वर्ष हजारों वीर प्राणों का बलिदान करते हैं | देश की रक्षा का अर्थ यह भी है कि उसके सम्मान और आदर्शों की भी रक्षा की जाए | 

कहीं भारत माता एक और 'जौहर' का आवाहन तो नहीं कर रहीं ? 

Thursday, 11 January 2018

Tweak JEE - Save 10 lakh Students/Year from the unnecessary trauma they have to undergo as they compete for admission to IITs

# Save Rs. 12,800 Crores/Year of Nation’s Money,

# Save 10 lakh Students/Year from the unnecessary trauma they have to undergo as they compete for admission to IITs

# How do we go about do it - Modify Procedure for Admission to IITs


The Problem:

a) About 12 lakh students appear for JEE-Main, and of these top 2 lakh students appear for JEE-Advanced, every year.
b)  Due to very little time gap (about 7 weeks) between JEE-Main and JEE-Advanced almost all the students who are competing for IITs, have to prepare for JEE-Advanced. This leads to tremendous wastage of resources and unnecessary burden on the students.
c) It will be prudent if we design the system such that only those students who qualify a preliminary exam, say JEE (Prelim), have to prepare for JEE (Final). For this, the JEE (Prelim) shall be held at least one year before JEE (Final). Thus only those students who qualify for JEE (Prelim) will prepare for JEE (Final), and the rest will be saved from the unnecessary hardships of preparing for JEE (Final).
d) This change would lead to a saving of about Rs.12,800 Crores/Year for the nation and a big relief to students who undergo tremendous academic and economic pressure.

More Benefits:

A large no. of students who are not good in science will have an opportunity to know about their aptitude and caliber well in advance and will be able to opt for alternate careers
(a) These students will be saved from the hardships of coaching for IITs.
(b) Parents of these students will save money and effort (Approx. Rs 200,000/-per student per year) spent unnecessarily on the coaching of such students.
(c) Such students will also be saved from the unnecessary trauma of failure and will be able to choose alternate careers depending on their skills.
(d) A large amount human resource (time spent by students and faculty in coaching and transportation of students to and from coaching institutes) will be set free.
Saving in terms of money and resources is approx. Rs. 12,800/- Crores per year. (Calculations is given below)


How to go about this:

a) A separate national level exam may be started which may be named as JEE (Prelim-XI). This exam shall be conducted about a year before JEE (Final). This exam shall be designed for the student of XI class. The students who qualify this exam may appear for JEE (Final) next year, i.e. at XII level.
b) It is also possible to add another exam, JEE (Prelim-X) for students of X standard. The students who qualify this exam may appear for JEE (Final) next to next year, i.e. at XII level. So there can be two JEE (Prelim) exams, one for class X students and one for class XI students.
c) Students who don’t qualify JEE (Prelim-XI) in the first instance may be permitted to appear for JEE (Prelim-XI) once again in the next year, and if they qualify JEE (Prelim-XI), they may appear for corresponding JEE (Final) in the following year.
d) By keeping a gap of one year (or two years) between JEE (Prelims) and JEE (Final), we would greatly help the students who don’t qualify for JEE (Prelims) as they will not have to go for higher coaching (for JEE-Final) unless they clear JEE (Prelim).
e) The current exam JEE-Main, at the XII level, may be rechristened as AIEEE, as it existed before and be used for admission to all other engineering colleges.
f) NITs may opt for JEE exam series or AIEEE exams.
g) The cost of conducting JEE (Prelim-XI) or JEE (Prelim-X) won't be significant as they may be online exams or OMR based. However, the savings for the public is going to be tremendous.

Calculation for Money Saved:



No. of Students who appeared for JEE (Main)-2016 (approx.)
12,00,000
A
No. of Students who were not able to qualify for JEE (Advanced)-2016, (approx.)
2,00,000
B
Assuming that 70% of applicants go for coaching, extra no. of students who have to go for coaching for JEE (Advanced) as JEE (Advanced) follow immediately after JEE (Main)
6,40,000
C
Money spent coaching fee, transportation, etc. per student
100,000
D
Cost of time spent by student and parents on coaching per student
100,000
E=(C+D)
Total Money wasted on coaching per student
2,00,000
F=B*E
Amount of Money Saved (Rs.=12,800 Crores per year)
12.8x10^10

Dr. Nirupam Rohatgi
(B. Tech.-IITD, M. Tech.-IITD, PhD-IITD)
Mobile: +91-9549654502

Monday, 8 January 2018

Modify JEE, Save Rs. 12,800 Crores/Year of Nation's Money

   # Save Rs. 12,800 Crores/Year of Nation’s Money,
# Save 10 lakh Students/Year from the unnecessary trauma they have to undergo as they compete for admission to IITs
# How do we go about do it - Modify Procedure for Admission to IITs

The Problem:

a) About 12 lakh students appear for JEE-Main, and of these top 2 lakh students appear for JEE-Advanced, every year.
b)  Due to very little time gap (about 7 weeks) between JEE-Main and JEE-Advanced almost all the students who are competing for IITs, have to prepare for JEE-Advanced. This leads to tremendous wastage of resources and unnecessary burden on the students.
c) It will be prudent if we design the system such that only those students who qualify a preliminary exam, say JEE (Prelim), have to prepare for JEE (Final). For this, the JEE (Prelim) shall be held at least one year before JEE (Final). Thus only those students who qualify for JEE (Prelim) will prepare for JEE (Final), and the rest will be saved from the unnecessary hardships of preparing for JEE (Final).
d) This change would lead to a saving of about Rs.12,800 Crores/Year for the nation and a big relief to students who undergo tremendous academic and economic pressure.

More Benefits:

A large no. of students who are not good in science will have an opportunity to know about their aptitude and caliber well in advance and will be able to opt for alternate careers
(a) These students will be saved from the hardships of coaching for IITs.
(b) Parents of these students will save money and effort (Approx. Rs 200,000/-per student per year) spent unnecessarily on the coaching of such students.
(c) Such students will also be saved from the unnecessary trauma of failure and will be able to choose alternate careers depending on their skills.
(d) A large amount human resource (time spent by students and faculty in coaching and transportation of students to and from coaching institutes) will be set free.
Saving in terms of money and resources is approx. Rs. 12,800/- Crores per year. (Calculations is given below)

How to go about this:


a) A separate national level exam may be started which may be named as JEE (Prelim-XI). This exam shall be conducted about a year before JEE (Final). This exam shall be designed for the student of XI class. The students who qualify this exam may appear for JEE (Final) next year, i.e. at XII level.
b) It is also possible to add another exam, JEE (Prelim-X) for students of X standard. The students who qualify this exam may appear for JEE (Final) after two years, i.e. at XII level. So there can be two JEE (Prelim) exams, one for class X students and one for class XI students.
c) Students who don’t qualify JEE (Prelim-XI) in the first instance may be permitted to appear for JEE (Prelim-XI) once again in the next year, and if they qualify JEE (Prelim-XI), they may appear for corresponding JEE (Final) in the following year.
d) By keeping a gap of one year (or two years) between JEE (Prelims) and JEE (Final), we would greatly help the students who don’t qualify for JEE (Prelims) as they will not have to go for higher coaching (for JEE-Final) unless they clear JEE (Prelim).
e) The current exam JEE-Main, at the XII level, may be rechristened as AIEEE, as it existed before and be used for admission to all other engineering colleges.
f) NITs may opt for JEE exam series or AIEEE exams.
g) The cost of conducting JEE (Prelim-XI) or JEE (Prelim-X) won't be significant as they may be online exams or OMR based. However, the savings for the public is going to be tremendous.

Calculation for Money Saved:


No. of Students who appeared for JEE (Main)-2016 (approx.)
12,00,000
A
No. of Students who were not able to qualify for JEE (Advanced)-2016, (approx.)
2,00,000
B
Assuming that 70% of applicants go for coaching, extra no. of students who have to go for coaching for JEE (Advanced) as JEE (Advanced) follow immediately after JEE (Main)
6,40,000
C
Money spent coaching fee, transportation, etc. per student
100,000
D
Cost of time spent by student and parents on coaching per student
100,000
E=(C+D)
Total Money wasted on coaching per student
2,00,000
F=B*E
Amount of Money Saved (Rs.=12,800 Crores per year)
12.8x10^10

Dr. Nirupam Rohatgi
(B. Tech.-IITD, M. Tech.-IITD, PhD-IITD)
Mobile: +91-9549654502